छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागसमाजिकसंस्कृति

यादव समाज वैदिक क्षत्रिय समाज है अपने युगों पुराने इतिहास को जानने की है जरूरत  DIG भवानी शंकर

बिलासपुर जिला यादव समाज,अखिल भारतवर्षिय यादव समाज के द्वारा आयोजित 36 वा श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए बिलासपुर रेल मंडल RPF के D.I.G भवानी शंकर यादवइस दौरान उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यादवों का इतिहास बहुत पौराणिक है जिसका उल्लेख भागवत महा पुराण से लेकर गीता में पढ़ने को मिलता है जिस कुल में भगवान कृष्ण ने जन्म लिया हो ऐसे समाज को अपने युगों और पूरे इतिहास को याद रखना चाहिए और उसी का अनुशरण करना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ पी आर यादव ने कहा कि पूरे विश्व में यादवों ने राज किया है, हमे गर्व है अपनी जाति पर जहा भगवान कृष्ण जन्म लिए। विशिष्ठ अतिथि भुनेश्वर यादव कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव पर छत्तीसगढ़ के यादव समाज की मांग पर भूपेश सरकार ने शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जिसके लिए समाज उन्हें साधुवाद देता है, वही उन्होंने यह भी कहा कि समाज को इस कुरीतियों से बचना चाहिए।

[ रैली के दौरान यदुवंशीयो का शौर्य प्रदर्शन ] 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा छ ग शासन डा सोमनाथ यादव, प्रहलाद यादव, जिला पंचायत सभापति मीनू यादव, किरण यादव,न नि पार्षदगण अजय यादव, विष्णु यादव,लक्ष्मी यादव, विजय यादव,विमला यादव, प्रियंका यादव,जनपद सदस्य विनोद यादव, आदि मौजूद रहे। लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से विभिन्न मंचीय कार्यक्रम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया जिसमे राधा कृष्ण सज्जा स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा,कुर्सी दौड़ स्पर्धा के साथ समाज प्रमुखों,प्रतिभावान एवम् कोरोना काल मे सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। संचालन कोषाध्यक्ष नीरज यादव,व सुनील यादव ने किया और आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया। समारोह को सफल बनाने में तेजनाथ यादव,भागवत यादव,रामकुमार यादव, जे पी यादव ,मदन यादव, संतोष यादव, दत्तात्रेय यादव ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव शंकर यादव,अनिल यादव,अमित यादव,लाला यादव शैलेंद्र यादव,जितेंद्र यादव,शिव यादव,गौरी शंकर यादव,विजय यादव,शंकर यादव,राकेश यादव,संदीप यादव, भैयाराम यादव, बाला राम यादव, प्रमोद यादव, सतीश यादव, मनोज यादव,रामपुरी यादव, सहित बिलासपुर जिले के यादव समाज के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

द बिलासा टाईम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!