कोटा बेलगहना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बेलगहना हाई स्कूल ग्राऊंग में रखा गया था, जिसमें बेलगहना टीम विजेता रही जबकि टेंगनमाड़ा की टीम उपविजेता रही।बेलगहना ने फाइनल मुकाबला 4-0 से अपने नाम किया। प्रथम पुरस्कार ₹ 2500 नगद व कप जबकि द्वितीय पुरस्कार ₹ 1121 नगद व तृतीय पुरस्कार ₹ 521 नगद दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला महामंत्री बिलासपुर गणेश कश्यप ने कहा कि खेल को ग्राम स्तर पर प्रोत्साहन की जरूरत है।और फुटबॉल जैसे खेल से तो पूरी फिटनेस बनी रहती है इसी प्रकार की आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराते रहेंगे,जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे अपने प्रतिभा को आगे बेहतर तरीके से दिखा सके ।
वही आयोजक मुकेश निषाद ने बताया कि बेलगहना हाई स्कूल ग्राउंड में हुए एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।पहले राउंड के बाद 8 टीमों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया।और इसके बाद 4 टीमों के बीच सेमी फाइनल मुकाबला हुआ।
पहले सेमी फाइनल में टेंगनमाड़ा ने लहंगाभाठा को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में बेलगहना ने केंदा से 1-0 से जीत दर्ज की व फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बनी।तृतीय स्थान के लिए केंदा व लहंगाभाठा के बीच हुए मुकाबले में केंदा ने पेनाल्टी शूट आउट में 3-1 से जीत दर्ज की।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गणेश कश्यप जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कोल सरपंच शक्तिबहरा,विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र गंधर्व जिला सचिव कांग्रेस कमेटी बिलासपुर व आशीष अग्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बेलगहना एवं संजय जायसवाल, सालिकराम निषाद, अरविंद स्वामी, शिवा मानिकपुरी, मुकेश निषाद, विशाल रजक,राकेश निषाद (कोच), अंकित यादव, अर्जुन, मनोज निखर,संजय यादव, शिवम ठाकुर, ओंकार यादव, रोहित कोल, आदित्य चौहान, मोहित प्रधान मौजूद रहे।