छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
अज्ञात कारणों से 27 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त पुलिस जाँच में जुटी।

रोहित साहू✍️
बिलासपुर।कोटा नगरपंचायत के वार्ड 14 कोटसागर पारा में उस वक्त मातम पसर गया जब अकेली माँ के साथ रह रहा माँ का सहारा एक युवक ने गुरुवार दोपहर को फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया, जानकारी के मुताबिक कोटा थाना क्षेत्र के नगरपंचायत वार्ड 14 कोटसागर पारा में रहने वाली लष्मीन बाई यादव अपने पुत्र मृतक दुर्गा प्रसाद यादव(सोनू) अपने माँ की एकलौता पुत्र था, जो रोजीरोटी कमा कर अपना जीवन यापन करते आ रहे थे,
आज दोपहर सूदनपारा वार्ड 1 से घूम फिर कर आया उसके बाद घर में ही आराम कर रहा था, जिसके बाद वह बिना किसी को बताए निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के पीछे तेंदू के पेड़ पर लएलोन के रस्सी से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली फिलहाल कोटा पुलिस शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, कोटा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जाँच में जुटी हुई है।

