Ramesh bhatt 7999505094Uncategorizedअपराधछत्तीसगढ़
डेढ़ किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार बेलगहना पुलिस की कार्यवाही।

डेस्क।
कोटा। बेलगहना में नये चौकी प्रभारी अजय वारे के पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार अवैध शराब, जुवा सट्टा, गाँजा सहित मामलों में कार्यवाही लगातार जारी है। तो वहीं अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा है। पुलिस चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटा से बेलगहना मुख्य मार्ग पर बाइक सवार दो व्यक्ति गाँजा लेकर जा रहे हैं। चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पंडरापथरा के पास दो युवक द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बाइक में सवार होकर ले जा रहे थे तभी बेलगहना चौकी प्रभारी, पंडरा पथरा चौक में कोटा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार की तलाशी ली ।
जहाँ आरोपी राहुल पांण्डेय पिता किशोरी लाल पांण्डेय उम्र 45 वर्ष बेलगहना निवासी दूसरा युवक प्रताप सिंह पिता विरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष फाटकपारा बेलगहना निवासी के मोटरसाइकिल में रखे एक लाल काला रंग के हीरो पेशन प्रो मे ग्राम बेलगहना के 02 युवको द्वारा अपने बाइक क्रं.CG,10,W,9178 मे अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 500 सौ ग्राम का परिवहन करते हुये कोटा से ग्राम बेलगहना की ओर आ रहे थे जिसकी कीमत ₹15000 व युवको से नगदी रकम 3000 रुपए व बाइक की कीमत ₹20000 कुल 38000 बताई गई है, पुलिस के द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट 20 बी के तहत कार्यवाही की गई।

The Bilasa Times