वन नेशन वन राशन कार्ड आज से कोटा विकासखंड में हुआ आरम्भ।

वन नेशन वन राशन कार्ड आज से कोटा विकासखंड में हुआ आरम्भ।
कोटा। जनपद पंचायत कोटा के सभागार कक्ष में जिला खाद्य नियंत्रण अधिकारी बिलासपुर के द्वारा आज कोटा ब्लाक के 120 राशन वितरण करने वाले संचालकों का वन नेशन वन राशन वितरण को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु सभी राशन दुकान संचालकों को ई कोष बायोमेट्रिक मशीन से संचालन करने निर्देश दिया गया आज से कोटा विकास खंड में वन नेशन वन राशन चालू किया गया है, जिसमें राशन कार्ड धारी हितग्राही कहीं भी राशन कार्ड के माध्यम से अपना राशन ले सकेंगे ।
वहीं जिला खाद्य नियंत्रण अधिकारी बिलासपुर राजेश शर्मा ने जनपद पंचायत सभा कक्ष में मीडिया से चर्चा के दौरान बतलाया की , 60वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राही जिनका ई कोष बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर नहीं आता ऐसे हितग्राहियों से एक नामनी फॉर्म भरवाया जाएगा जिसके माध्यम से नामनी वाले के थम से राशन प्राप्त कर सकता है। शर्मा ने कहा कि कोटा ब्लाक में ग्राम पंचायत कुरदर , उमरिया, टाटीधार,तीन ग्राम पंचायत हैं जहां नेटवर्क नहीं होने के कारण ई कोष बायोमेट्रिक मशीन के लिए परेशानी होगी, जिसके लिए पहले की तरह ही टेबलेट से ही संचालित किया जाएगा, इस दौरान कोटा सहायक अधिकारी अशोक सवन्नी, खाद्य निरीक्षक अजय मौर्य सहित कोटा ब्लाक के 120 राशन वितरण दुकान संचालक मौजूद रहे।

