कोरोना न्यूज़छत्तीसगढ़समाजिक

मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी की भोजन सेवा लगातार जारी।

बिलासपुर कोरोना वायरस कोविड 19 के इस आपातकालीन घड़ी में बिलासपुर में लॉक डाउन करने का निर्देश दिया गया था । इस लॉक डाउन के भीषण स्थिति से जूझ रहे निराश्रित और बेसहारा लोगों को पिछले 9 दिनों से दिनों से मार्मिक चेतना द्वारा भोजन एवं राशन का वितरण किया जा रहा है।आपने पुलिस के बर्बर रूप देखे होंगे। लॉकडाउन के दौरान बिलासपुर पुलिस से डी एस पी स्नेहिल साहू ने आज मार्मिक चेतना के साथ जरूरतमंदों की सेवा कर मिसाल पेश की ही। आज कई गरीब लोगों को भोजन कराया। व लोगों से अपील की कि बिलासपुर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए घर से ज्यादा न निकले।रोजाना शहर में दोनों समय गरीब परिवार को ताजा भोजन दिया जा रहा है। जिस घर मे कोरोना पोसिटिव लोग भी जो क्वारंटाइन रह रहे है उनको भी मार्मिक चेतना के द्वारा भोजन प्रदान किया जा रहा है। और यह सेवा लगातार जारी है।इसके साथ ही साथ कोई भी बेजुबान भूखा न रहे इसके लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे है और उनको भोजन कराया जा रहा है वही अगर कोई बेजुबान को चोट भी लगा है या वो बीमार है तो उसके लिए भी मार्मिक चेतना की टीम लगातार काम कर रही है ।

मार्मिक चेतना ने यह संकल्प लिया कि शहर में कोई भी गरीब परिवार भूखा नही रहे। इसके लिए हम सभी लगातार प्रयास कर रहे है।

इस दौरान अंकिता पाण्डेय शुक्ला,अजय अग्रवाल,अनुभव शुक्ला,नीरज गेमनानी,अजिता पाण्डेय,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,प्राची ठाकुर,शुभम पाण्डेय,जय प्रकाश पाण्डेय,साकेत शुक्ला,दानेश राजपूत,प्रकाश झा आदि उपस्थित रहे।

THE BILASA TIMES 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!