भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पहली बैठक,टीम में ऊर्जावान,अनुभवी मित्रों का साथ-मकबूल अली
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रथम बैठक शहर के भाजपा कार्यालय करबला में रखी गई.जिसमें लगभग अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी समिति सदस्य समय से पहले पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।दरअसल अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रथम बैठक में पार्टी मुख्यालय से आये दिशा निर्देश अनुसार,कोविड 19 वैक्सीन लगवाने और पार्टी की होने वाली आगामी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैय्यद मकबुल अली ने कहा कि,राज्य से आये निर्देश अनुसार कोरोना महामारी को लेकर,मंडल व मोर्चा के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतू उन्हें जानकारी मुहैया कराया गया।जैसे सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन निशुल्क लगवा सकतें हैं अगर चाहें तो निजी अस्पताल में भी कुछ शुल्क देकर अपने और अपने परिजन को वैक्सीन लगवा सकतें हैं।साथ ही आमजनों को वैक्सीन लगाने प्रेरित भी करें।नई टीम की कार्य और जिम्मेदारी का निर्वहन किस तरह कर पायेेंगे इस पर,अध्यक्ष ने कहा की टीम नई है।लेकिन इसमें पुराने अनुभवी भी है।जिनसे हम सभी को मार्गदर्शन मिलतें रहेंगी हलाकी नई टीम है लेकिन उर्जा और जोश में कमी नही है,जो पार्टी की सभी जिम्मेदारीयो को निष्ठापूर्वक हमेशा की तरह पुरी करेगी।वही अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी सदस्यों को कहा की अपने अपने क्षेत्र में आमजनों को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतू जागरूक करें और मिडिया या फिर बैनर पोस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान चलाते रहें।