कोटेश्वर महादेव की नगरी कोटा में प्रेस क्लब के समस्त पत्रकार गण पहुचे एसएमटी फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के मंच पर आयोजकों ने किया पुष्पगुच्छ से स्वागत।।

- मोहम्मद जावेद खान✍️
करगीरोड-कोटा मैदान के चारो तरफ खेल प्रेमियों के साथ-साथ मंचासीन-अतिथियों के उपस्थिति में स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी जी की स्मृति में शुरू हुए प्लास्टिक बॉल-क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमो के खिलाड़ियों के द्वारा चौके-छक्कों की बरसात के साथ प्रतियोगिता का आगाज हुआ, एसएमटी प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला उदघाटन मैच-मैच की अतिथि एसडीओपी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला की उपस्थिति में हुआ, वही मैच के दूसरे दिन कोटा कांग्रेस की महिला ब्लॉक-कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माया मिश्रा व अन्य महिला-पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ, एसएमटी-प्लास्टिक बॉल प्रतियोगिता का रोमांच अब धीरे धीरे बढ़ने लगा, दर्शको के रूप में खेल प्रेमियों का शाम को 8-बजे जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी जी की स्मृति में हो रहे इस आयोजन का शानदार 4-था वर्ष है।
स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी जी के स्मृति में हो रहे प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन आयोजकों ने कोटा प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों को आमंत्रित किया, था शाम को 7:30बजे कोटा प्रेस क्लब के समस्त पत्रकार मंचासीन हुए, कोटा नगर में हुए कार्यक्रमों-आयोजनों में ये पहला मौका था, जब कोटा प्रेस क्लब के प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक-वेब-पोर्टल मीडिया के समस्त पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था, अपितु अक्सर नगर में होने वाले कार्यक्रमो-आयोजनों में मीडिया के समस्त पत्रकारो को कवरेज के कार्य के लिए ही बुलाया जाता था एसएमटी-क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों ने सम्मानित करते हुए कोटा प्रेस क्लब के समस्त पत्रकारों को पुष्प-माला से सम्मान किया, मैच से पूर्व नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार व कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक राकेश-शर्मा जी ने स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी जी को याद करते हुए उनके समय के कुछ अविस्मरणीय-पलो को अपने शब्दों में व्यक्त किया, साथ ही मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार हरीश चौबे ने भी अपने विचार प्रगट कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजको को साधुवाद दिया, दबंग लाइव के एडिटर इन चीफ व कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक संजीव शुक्ला ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना से खेल-खेलने की बात कही, साथ ही खेल आयोजन करने वाले आयोजको की भी अपनी शुभकामनाएं दी, इसके बाद कोटा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष व हरितछत्तीसगढ़ के मोहम्मद जावेद खान ने भी मंच से अपने विचार-प्रगट करते हुए स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, नगर में ऐसे और भी खेल-आयोजनों की दरकार की वकालत की ऐसे खेल-प्रतियोगिता के होने से शहरी तथा ग्रामीण-क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा सामने आती है।
इसके बाद कोटा प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारीयो सहित सदस्यो में दबंग लाइव के स्टेट हेड आनंद अग्रवाल, प्रकाश जयसवाल, पत्रिका के अंकित सोनी, आईएनएच के प्रेम सोमवंशी, भास्कर न्यूज के रमेश भट्ट, छत्तीसगढ़ के रामनारायण यादव (नंदू), दबंग न्यूज़ के साकेत शुक्ला-विकास तिवारी (लक्की) छत्तीसगढ़ लाइव के संजय बंजारे, बी सीसी न्यूज़ से रोहित साहू ने भी खेल आयोजन के बारे में अपने अपने अपने विचार प्रगट किए, सभी पत्रकारों ने कोटा नगर में क्रिकेट के साथ साथ अन्य प्रतियोगिता भी आयोजन करने की वकालत की स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के मंच से ही स्व:श्याम मनोहर त्रिवेदी जी को श्रद्ध-सुमन अर्पित करते हुए कोटा-प्रेस-क्लब के सभी पत्रकारों ने आयोजको को व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं सहित साधुवाद दिया।

