Uncategorized
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में दिलीप लहरिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष नरवा गरवा घुरवा बारी पर रचित छत्तीसगढ़ी गाना गाकर किया प्रचार प्रसार

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव दिलीप लहरिया के प्रभार क्षेत्र डोकराभाठा सेक्टर के ग्राम बाजगुड़ा में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को जिताने के संकल्प को दोहराया तथा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का अपील किये साथ में ताम्रध्वज साहू (गृह मंत्री) शिव कुमार डहरिया (नगरी प्रशासन मंत्री) दलेश्वर साहू (विधायक डोंगरगांव) गिरवर जंघेल (पूर्व विधायक खैरागढ़) अटल श्रीवास्तव (अध्यक्ष पर्यटन मंडल) चित्रकांत श्रीवास, एनल घृतलहरे आदि भी मंच पर उपस्थित रहे इस अवसर पर दिलीप लहरिया ने भी सभा को संबोधित किए साथ भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बारी पर अपने बनाए हुए गीत को गाकर सुनाए..


