बिलासपुर – वार्ड पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन पार्षद निधि से किया गया। वार्ड के वरिष्ठ एवम् सम्मनियगणों के द्वारा श्री फल तोड़ कर पूरे विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर भूमि पूजन वार्ड के विभिन्न स्थानों में किया गया, जिसमे ओवर ब्रिज के नीचे किचन शेड निर्माण, जे पी क्लिनिक के बाजू नाली निर्माण, सेक्टर 5 – अरुण जानोकर के घर से ए. शांति के मकान तक नाली निर्माण, जीनत विहार फेस 2 – शेड निर्माण, सेक्टर 4 – सी सी सड़क निर्माण, सेक्टर 4 – तलवट के आजू बाजू सी सी ढलाई,और सेक्टर 4 – गार्डन बाउंड्री (चैन फिशिंग) कार्य किया जाएगा। मुख्य रूप से वार्ड वासियों के तत्वावधान में संपन्न हुआ।