Uncategorized
मो शाहीद रज़ा भाजपा से है पार्षद प्रत्याशी के प्रबल दावेदार बिल्हा विधायक के है बहुत ही क़रीबी।
बिलासपुर नगर निगम चुनाव इस वर्ष बड़ा ही रोचक होने जा रहा है कई दिग्गजों का बिगड़ा समीकरण। हम बात कर रहे हैं वार्ड नं 46 में जहां ओबीसी सीट से सामान्य सीट हो चुका है जिसे देखते हुए कई दावेदार चुनाव में दिखाई दे सकते है। यहां भारतीय जनता पार्टी से प्रबल दावेदार मो शाहीद रज़ा है जो कि भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक के बहुत ही करीबी माने जाते हैं वे एक साफ छ्वी युवा है और भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ ही अल्प संख्यक मुंगेली के प्रभारी भी है कई वर्षों से पार्टी का काम करते आ रहे हैं।