Uncategorized

आमापारा व्यपर्वन योजना, समाघात दल ने की अनुशंसा,नहर निर्माण से तीन गांवों को मिलेगी सिंचाई सुविधा।

आमापारा व्यपर्वन योजना, समाघात दल ने की अनुशंसा,नहर निर्माण से तीन गांवों को मिलेगी सिंचाई सुविधा।

बिलासपुर, । जिले के कोटा तहसील के पोंडी गांव में नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। ग्राम पोंडी में आमापारा व्यपवर्तन योजना से नहर निर्माण प्रस्तावित है। नहर की कुल लम्बाई 1500 मीटर है। सामाजिक समाघात दल ने ग्राम पोंडी में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया। मूल्यांकन में पाया गया कि पोंडी गांव में नहर निर्माण से पोंडी, बिल्लीबंद एवं नवागांव के 302 किसानों को 160 हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। योजना से आदिवासी बहुल के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। भू-अर्जन से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है। सामाजिक समाघात दल द्वारा यह पाया गया है कि सार्वजनिक एवं निजी अधोसंरचना पर कोई बाधा नहीं है, तथा अधोसंरचना का कार्य प्रभावित नहीं हुआ है। समाघात दल इस बात से संतुष्ट है कि जल संसाधन विभाग को जितनी भूमि की आवश्यकता है उतनी ही भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। समाघात दल ने तहसील कोटा के अंतर्गत जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड के नहर निर्माण हेतु ग्राम पोंडी में रकबा 0.465 हेक्टेयर भूमि का अर्जन लोकहित में किए जाने की अनुशंसा की है। नहर निर्माण होने से ग्राम पोंडी के 160 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!