अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार।
अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर बेलगहना पुलिस की प्रहार।
कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उषा मोहले पति ओमप्रकाश मोहले उम्र 31 वर्ष साकिन करहिकछार डोंगरीपारा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अभियान प्रहार के तहत अवैध शराब, जुआ, सटटा रेत उत्खनन, चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अर्चना झा (रा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.09.24 को कार्यवाही करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले पर रेड कार्यवाही कर ग्राम डोंगरिपारा करहीकछार बेलगहना मे आरोपिया उषा मोहले पति ओमप्रकाश मोहले उम्र 31 वर्ष साकिन करहिकछार डोंगरीपारा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपिया उषा मोहले को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक ओमकार धर दीवान के मार्गदर्शन मे ASI प्रआर नरेंद्र पात्रे,भरतलाल आरक्षक ईश्वर नेताम, महिला आर किरण राठौर, आर विजेंद्र कोल की सराहनीय भूमिका रही।