सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गायों को बांधे जा रहे रेडियम बेल्ट,कोटा तहसीलदार के नेतृत्व में दो दिन में पांच सौ पशुओं को पहनाया गया रेडियम बेल्ट।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गायों को बांधे जा रहे रेडियम बेल्ट,कोटा तहसीलदार के नेतृत्व में दो दिन में पांच सौ पशुओं को पहनाया गया रेडियम बेल्ट।
बिलासपुर कोटा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पशु प्रबंधन के प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में कोटा क्षेत्र में आवारा पशुओं के गले में रेडियम की बेल्ट बांधी गई।
मुख्य मार्ग पर विचरण करने वाले पशुओं के गले में तहसीलदार कोटा के नेतृत्व में पशु विभाग ,कोटा पुलिस कर्मी, नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा कोटवारों की टीम व विभिन्न समाज सेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,कोटा नगर व आसपास के लगभग 250 आवारा पशुओ के गले में देर रात तक रेडियम की बेल्ट पहनाई। पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट होने से सड़क पर पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी,तहसीलदार प्रकाशचंद साहू ने आमजनों से बेल्ट को नहीं निकालने तथा जहाँ भी सड़क पर मवेशी दिखे तो एक मिनट समय निकालकर उन्हें सड़क से दूर हटाने की अपील की है।