Uncategorized

व्यापम की परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित,छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 को64925 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

व्यापम की परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित,छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 को64925 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

बिलासपुर, । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। व्यापम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 64925 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए 210 शैक्षणिक संस्थाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।जिला कार्यालय के प्रोटोकॉल शाखा कक्ष क्रमांक 25 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ये कंट्रोल रूम 14 सितम्बर को सवेरे 10 से शाम 5 बजे तक एवं 15 सितम्बर के सवेरे 8 से दोपहर 1 बजे तक संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07752-223643 भी जारी किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में तखतपुर सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  सूर्यकांत जायसवाल, कोटा सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  संध्या जासवाल, विकासखंड श्रोत समन्वयक  देवी प्रसाद चंद्राकर एवं मस्तूरी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  रूद्वेश्वर प्रसाद एक्का को प्रभार दिया गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!