Uncategorized

स्कूल के भृत्य ने गुटखा खरीदने छात्रों को पान ठेला भेजा, निलंबित।

स्कूल के भृत्य ने गुटखा खरीदने छात्रों को पान ठेला भेजा, निलंबित।

बिलासपुर, । मस्तुरी विकासखंड के कटहा मिडिल स्कूल में पदस्थ भृत्य संतोष कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। भृत्य द्वारा स्कूल के बच्चों से बाहर ठेले से गुटखा खरीदने भेजा जाता था। स्थानीय सोशल मीडिया में इस आशय का वीडियो वायरल हुआ था। कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराई। डीईओ के निर्देश पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की। जांच रिपोर्ट में घटना सत्य पाई गई। कलेक्टर ने टीएल की बैठक में आज इस पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके चलते चपरासी को डीईओ द्वारा निलंबित कर दिया गया है। चपरासी  यादव का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विभिन्न प्रावधानों के विपरीत है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तुरी जिला बिलासपुर में नियत किया जाता है एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!