Uncategorized

गरीबों के लिए वितरण के लिए आई राशन को सरपंच सचिव व सरपंच के बेटा मिलकर डकार रहे एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार।

गरीबों के लिए वितरण के लिए आई राशन को सरपंच सचिव व सरपंच के बेटा मिलकर डकार रहे एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार।

रमेश भट्ट,7999505094,

कोटा। इन दीनों कोटा विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण प्रणाली में लगातार गड़बड़ी करने का मामला सामने आ रहा है, एक ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत केंदा से सामने आया है । ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय पहुंच राशन दुकान संचालक के ऊपर जाँच कर कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों ने सरपंच कल्याणी देवी व सचिव सालिक राम निषाद एवं सरपंच पुत्र राहुल प्रताप सिंह के द्वारा तीनो मिलकर वितरण के लिए आए राशन में गड़बड़ी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चावल,शक्कर, चना नमक, वितरण में गड़बड़ी किया जाता है।ग्राम वासियों से फिंगर (अँगूठा) लगवाकर एक से डेढ़ माह के बाद राशन दिया जाता है।एवं राशन चावल में पांच से दस किलो काटकर दिया जा रहा।वहीँ किसी हितग्राहियों का पूरा राशन ही नहीं दिया जाता। ग्रामीणों की माने तो यह समस्या लगातार एक साल से चलता आ रहा है। कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों की दुकानों में भ्रमण जाँच न करने व उदासीनता के कारण कोटा ग्रामीण क्षेत्र में राशन दुकान डीलरो की मनमानी बढ़ती जा रही।बहरहाल गरीबों की राशन डकारने वाले सरपंच सचिव पर क्या कार्यवाही होती है यह देखने वाली बात है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!