छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागसंस्कृति

भोजली महोत्सव समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर  छत्तीसगढ़ में परंपरागत त्योहारों के सरंक्षण के लिए युवा टीम आगे आई है।वैसे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते सभी पर्वो को बडे उल्लास से मनाने के नाम से जाने जाते हैं।इसी को देखते हुए बिलासपुर में भोजली पर्व को विशेष स्थान देने कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।छत्तीसगढ़ के विशेष पर्व भोजली को त्यौहार का मिले दर्जा।दरअसल भोजली पर्व त्यौहार को विशेष स्थान देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तोरवा के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है।भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर ने मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन देकर भोजली त्योहार को छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष स्थान दिलाने की मांग की है।

ताकी आने वाली पीढ़ी छत्तीसगढ़ की अपनी संस्कृति से जुड़ सके।

ज्ञापन में बताया कि विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति पारपरिक भोजली पर्व के त्यौहार के की संरक्षण वह त्यौहार की महंता को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए विभिन्न तरह की कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।मुख्यमंत्री से निवेदन है।कि छत्तीसगढ़ के अन्य पारंपरिक व त्यौहारों की तरह भोजली पर्व त्यौहार को भी छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष स्थान देने की कृपा करें।ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ सके।

इस दौरान भोजली महोत्सव समिति तोरवा के सभी सदस्यों की रही उपस्थिति।

बिलासपुर भोजली महोत्सव समिति तोरवा भोजली घाट के अध्यक्ष शंकर यादव,मुकेश केवट, धनेश रजक,गोपाल यादव,नंदकिशोर,शुभम , कमल पटेल,अनिल यादव,तमेष रजक, श्रीमति सुनीता यादव,सुखमय केवट,सीमा यादव दुर्गा यादव अर्चना पांडेय,जानवी,राही,दुर्गा यादव राजकुमारी यादव उपस्थित रहें।

#THEBILASATIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!