अपराधबिलासपुर संभाग

ट्रेन में जहरखुरानी कर घटना को अंजाम देने वाले कुख्यातो को GRP.RPF ने पकड़ा।

बिलासपुर रेल्वे के जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन पर जहरखुरानी कर लोगों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले जामताडा के आरोपियों के पकड़ा है।दरअसल ट्रेनों पर मित्रता कर चाय बिस्कुट आदी के साथ जहरखुरानी कर लूट के घटना को अंजाम देने वाले जामताडा के रहने वाले लूटेरे गैंग जो साउथ बिहार एक्सप्रेस में यात्री के साथ जहरखुरानी कर सामान चोरी कर छुपे थे उन आरोपियों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

बेहोश कर मोबाइल,सोने व दस्तावेज पार कर दिये थे।

बता दें 4 दिसंबर की यात्री ओम प्रकाश चौधरी साउथ बिहार एक्सप्रेस में झारसुगुड़ा से दुर्ग तक सफर कर रहे थे उन्हें बेहोश कर नगद 700 और सोने की चैन मोबाइल सहित अन्य सामान दस्तावेज पार कर दिए थे इसी प्रकार 21 दिसंबर को जगत नारायण साउथ बिहार एक्सप्रेस में राजेंद्र नगर से राजगंगापुर तक सफर कर रहे थे इन्हें भी बेहोश कर सारा सामान पार कर दिया।

हुलीया के आधार पर रेल के जवान GRP,RPF ने दबोचा।

पीड़ित यात्रियों के बतायें हुलिया की जानकारी और फुटेज के आधार उनकी शिकायत दर्ज कराने के बाद सीसीटीवी फुटेज के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने टीम बनाकर छानबीन शुरू की जिसमें काफी खोजबीन के बाद आरोपीयो को दबोच लिया गया।

जामताडा जिले से जुडे हैं आरोपीयो के तार।

आरोपी सियादाण्ड थाना करमादाण्ड़ जिला जामताड़ा झारखंड निवासी भीखम मंडल सुशील मंडल, धुर्गुज मंडल और विनोद मंडल के न्यू भगतलाज में ठहरने की सूचना मिली बुधवार को टीम ने चारों आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन और उसके पास घेराबंदी कर पकड़ा आरोपियों के कब्जे से नगद ₹52600 सहित और भी बहुत से सामान जप्त कर लिया है।

#THEBILASATIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!