Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की आभाव कीचड़ में चलने को मजबूर।

 

बिलासपुर कोटा। जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत आने वाले कई ऐसे ग्राम पंचायत के आश्रित मोहल्ला है। जहां आज तक लोगोंं को चलने के लिए सड़क नहीं मिल पाई, दरअसल ग्रामीण गर्मी के दिनों सूखा होने के पश्चात आना जाना तो कर लेते हैं ।लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम आती है। वैसे ही ग्रामीणोंं को कच्ची सड़क कीचड़ में चलने को मजबूर हो जाते हैं, ऐसा ही वाक्य ग्राम पंचायत बेलगहना वार्ड नं 01  की पहुंच मार्ग की हालत खराब है।

तो वहीँ पास ही खुदी हुई बोर में बारिश का पानी भी भर रहा है।  जहाँ ग्राम पंचायत बेलगहना के लिए पानी सप्लाई किया जाता है। पास ही सत्तीबहरा  प्राथमिक शाला है जो बोर के निकट है जहां गड्ढा बना हुआ है जबकि आंगनबाड़ी से यह बोरवेल से लगा हुआ है। ऐसे में छोटे बच्चों के लिए भी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। साथ ही सड़क की जर्जर स्थिति ऐसी है कि कोई मरीज को घर से हॉस्पिटल ले जाना हो तो चार पहिया वाहन अंदर ही नहीं जा सकता। वहीं सड़क मरम्मत के लिए बेलगहना वार्ड नं 01 के राज पाण्डेय ने बेलगहना सरपंच से मुलाकात कर  आवेदन प्रस्तुत किया है। बहरहाल देखना यह है कि वर्षों से परेशान वार्ड नं01 की जनता को कब तक इस समस्या से निजात मिल पाती है ।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!