बिलासपुर संभाग
जिले मे भ्रष्ट शिक्षक पर कार्यवाही करने से क्यू डर रहा शिक्षा विभाग ?
बिलासपुर जिले एक ऐसा शिक्षक जो शासकीय पद पर कार्यरत रहते हुए अपने अपनी शिक्षक की गरिमा को भुल गया है। ग्राम दोमुहानी ढेका शासकीय स्कूल मे पदस्थ प्रवीण कुमार तरुण स्कूल के बच्चो को मारता पीटता है ,स्कूल भी नही आता है उसके मार से बच्चे भयभीत है स्कूल आने से डर रहे जिसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से भी की गई है।
इसी शिक्षक के द्वारा तोरवा पटवारी हलका अंतर्गत गणेश नगर वार्ड के भूमि खसरा क्रमांक 954/1को छोटे छोटे टुकडो मे विभाजित कर अन्नपूर्णा कॉलोनी मे खुले आम अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है , नगर पालिक निगम द्वारा इस अवैध प्लाटिंग का नोटिस दिया जा चुका है। एक शासकीय शिक्षक द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी क्या शिक्षा विभाग को जानकारी है या नजर अंदाज किया जा रहा है । ऐसे भ्रष्ट शिक्षक पर शिक्षा विभाग क्यू है महरबान ?