Uncategorized

राष्ट्रपति के हाथो सृष्टि शुक्ला को मिला गोल्डमेडल।

राष्ट्रपति के हाथो सृष्टि शुक्ला को मिला गोल्डमेडल।

कोटा। बेलगहना महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के छतीसगढ़ आगमन परपंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष महाविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह मे हुवा इस अवसर पर 25 छात्रों को 33 स्वर्ण पदक मिला इसी कड़ी मे बेलगहना के डॉ सृष्टि शुक्ला को दो स्वर्ण पदक महामहिम राष्ट्रपति के हाथों से मिला
राष्ट्रपति मुर्मू ने सम्बोधित करते हुए कहा की पढ़ाई के दौरान मेडिकल के विद्यार्थियों को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जाना चाहिए जिससे समाज मे शिक्षक और चिकित्स्कों के प्रति सम्मान की भावना पैदा होती है।डॉ सृष्टि शुक्ला को बी ए एम एम एस के सभी सेमेस्टर मे सर्वाधिक अंक मिलने पर ये स्वर्ण पदक दिया गया डॉ सृष्टि शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनो,परिजनों को देते हुए कहा की उनका उद्देश्य सिविल सेवा की परीक्षा पास करना है जिसके लिए वो तैयारी कर रही है।

सृष्टि शुक्ला के पिताजी संजय शुक्ला शाशकीय सेवा मे कार्यरत हैं एवं माँ रीना शुक्ला गृहणी हैं।एवं संदीप शुक्ला पूर्व मंडी अध्यक्ष कोटा पंकज शुक्ला अति पुलिस अधीक्षक, रोहित शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक की भतीजी है।सृष्टि शुक्ला को स्वर्ण पदक मिलने पर मनोज बाजपेई, अमित गुप्ता ,प्रभात पाण्डेय लाला निर्मलकर ,हैप्पी गुप्ता ,कपिल जायसवाल, शिवदत्त पाण्डेय ,अश्विनी उदेश्य, डॉ ए के राय, मनमोहन दास ,रवि प्रताप सिँह ,अजहर खान, मोनू दास, उत्तम जायसवाल, लकी मिश्रा ,सोनू गुप्ता, सहित हजारों  ने बधाई दिया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!