निकिता गैस सिलेंडर के तौल में आ रही कमी उपभोक्ता हो रहे परेशान अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग मे हुई शिकायत।
रायपुर – बीते दिनों गैस एजेंसी द्वारा घरेलु गैस सिलेंडर क़ी सप्लाई रायपुर निवासी मोहम्मद क़य्यूम के घर पर क़ी गई तों मोहम्मद क़य्यूम ने गैस सिलेंडर में गैस काम होने क़ी बाते डिलेवरी बाय से कही और वजन नापने वाले कांटे से वजन किया तों गैस कम निकली जिसकी शिकायत उसने गैस एजेंसी में क़ी साथ ही डिलेवरी बॉय को भी इसकी जानकारी डी जिस पर उपभोक्ता मोहम्मद क़य्यूम को कहा गया क़ी एक दो दिन में सिलेंडर बदल कर दूसरा दिया जाएगा परंतु एक सप्ताह के बाद भी सिलेंडर नहीं बदला गाया आपको बता दे क़ी
निकिता गैस एजेंसी से गैस लिए जाने पर गैस सिलेंडर में वजन कम आने पर उसकी तुरंत डिलीवरी बॉय को शिकायत करने पर उसके द्वारा जब अपनी गाड़ी से और दो-तीन सिलेंडर निकल गया सभी मे सिलेंडर कम पाए जाने पर डिलीवरी बॉय द्वारा पूरा सिलेंडर वजन वाला लाकर देने का आश्वासन देकर चले जाने के उपरांत 3 से 4 दिन तक जब वह नहीं आया लाकर देने व आने के नाम पर हील हवाला निरंतर उसके द्वारा किया जाने लगा इसके बाद उपभोक्ता द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा से संपर्क कर इसकी शिकायत की गई शिकायत के बाद अफरोज ख्वाजा ने डिलीवरी बॉय मोबाइल नम्बर 8234087121 यादव से संपर्क किया और उसे इस घटना की जानकारी देते हुए उन्हें पूरा भरा सिलेंडर देने के लिए निवेदन किया गया डिलीवरी बॉय यादव ने अपनी गलती स्वीकार करते हुवे कहा की वजन कम था मगर गाड़ी नहीं आने के कारण अभी तक दे पाने की बात स्वीकार की अफरोज ख्वाजा ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग में की खाद्य विभाग के कंट्रोलर भूपेंद्र मिश्रा द्वारा फोन पर बात करने पर उन्होंने एक हफ्ते मैं कार्रवाई करने की बात कही इसके बाद हुए स्वयं खाद्य विभाग जाकर भूपेंद्र मिश्रा जिसे मुलाकत की भूपेंद्र मिश्रा मैं स्टाफ की कमी होने के कारण कार्रवाई नहीं करने की बात कही जिससे उपभोक्ताओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं!