रायपुर संभाग

पत्रकार से सूत्र पूछने किया गया अपहरण पत्रकार का एस. पी कार्यालय व कलेक्ट कार्यालय के सामने अपहरण।

 


रायपुर इंडिया वाइस नेशनल न्यूज़ चैनल की स्टेटस मनोज शुक्ला द्वारा अपने मोबाइल 8962780000 से कल स्टेट गैरेज मे 9826656485 मे कॉल कर जानकारी चाही गई की cg-02-Au-1304 किसको अलाट की गई है चुकी मनोज शुक्ला को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी cg-02-Au-1304 राजातालाब मे बाबा किराना के पास फहीम व सोराब नामक निजी व्यक्ति द्वारा उक्त वाहन का उपयोग किया जा रहा है स्टेट गैरेज के मो. 9826656485 मे जानकारी लेने पर जवाब दिया गया की उक्त गाड़ी cm हाउस को आबंटित है फोन जाने के उक्त गाड़ी को दोपहर राजातालाब से हटा दिया गया आप दो व्यक्ति मनोज शुक्ला व अफरोज ख्वाजा का पीछा के चलती गाड़ी से Cg-04-pj-2944 मोटरसाइकिल से अपने एक साथी खुर्शीद उर्फ सोनू के साथ चाबी निकला कर दादागिरी करने लगा और किसने जानकारी दी कह कर लड़ाई झगड़ा गाली गलोच करने लगा सोराब द्वारा फोन करके और कुछ गुंडों को बुलवाया गया जो Cg-04-MS-6401 चार पहिया कार से आये और वे मनोज शुक्ला को अपनी गाड़ी मे बलपूर्वक डाल उसके बाद अफरोज ख्वाजा को भी गाड़ी मे डालने की कोशिस करने लगे कुछ रह चलते पत्रकारों ने देखा बिच बचाव किया पूरा मामला एसपी ऑफिस व कलेक्ट कार्यलय के पास में घटित हुवा

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!