छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागराष्ट्रीय / अंतराष्ट्रीयसमाजिक

वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन 20825/20826 के नियमित परिचालन 12 दिसंबर से ,आरक्षण आज से हो जायेगा शुरू।

समय सारणी किस तरह है ये भी पढें।

 

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नागपुर रेलवे स्टेशन से नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को 11 दिसम्बर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा | यह गाड़ी शाम को बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी | बिलासपुर स्टेशन में इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाएगा | वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत अवसर पर संध्या रेल परिवार के सदस्यों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन के नियमित परिचालन 12 दिसंबर 2022 से किया जाएगा। इसके लिए आरक्षण दिनांक 10/12/2022 से प्रारंभ हो जायेगा। इस ट्रेन का नंबर 20825/20826 है। इसकी समय सारणी इस प्रकार है:जिसमें कत्थक, कुचीपुड़ी, भरतनाट्यम, बीहू, ग्रुप डांस आदि की प्रस्तुति दी जाएगी | साथ आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी | गाड़ी के आने के उपरांत इस गाड़ी के प्रथम यात्रियों एवं क्रू स्टाफ का भव्य स्वागत भी किया जाएगा |

इस दौरान यात्रियों से इस गाड़ी के यात्रा अनुभव के बारे में अतिथियों द्वारा फीडबेक लिया जाएगा |इस अवसर पर बिलासपुर स्टेशन में बिलासपुर के सांसद अरुण साव, शैलेष पाण्डेय विधायक,  रश्मि आशिष सिंह विधायक, रामशरण यादव महापौर, प्रवीण पाण्डेय मंडल रेल प्रबंधक सहित अनेक अतिथि तथा बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहेंगे ।

द बिलासा टाइम्स 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!