Uncategorized
दर्शनार्थियों को चाकू दिखाकर धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार।
दर्शनार्थियों को चाकू दिखाकर धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार।
बिलासपुर। रतनपुर में महामाया मंदिर दर्शन के लिए आने वालों को चाकू दिखाकर धमकाने वाले का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महामायापारा में दर्शनार्थियों को चाकू दिखाकर धमका रहा है। इस पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने अपने थाना से जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जवानों ने मौके पर घेराबंदी कर ब्रिजेश प्रधान(28) को पकड़ लिया। उसके कब्जे से बटन वाला चाकू जब्त कर थाने लाया गया। थाने में आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।