Uncategorized

सिरगिट्टी भाजपा युवा नेताओ ने बिजली की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जयसवाल को सौंपा ज्ञापन

 बिलासपुर सिरगिट्टी परिक्षेत्र के वार्ड नं 10,11,12 के रहवासी है, पूर्व में भी हमने बिजली सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु आपको ज्ञापन सौंप चुके हैं। आप से निवेदन है कि कुछ ही माह में ग्रीष्मकाल व वर्षाकाल प्रारम्भ होने वाला हैं ऐसी स्थिति में महोदय जी से निवेदन है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बिजली सुविधा निरंतर व निर्बाध गति से संचालित करने हेतु क्षेत्र हित में आवश्यक निर्णय लेवें। इस संदर्भ में महोदय जी से निवेदन है कि हमारी 06 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करें

1) आवश्यक क्षेत्रों में उपयुक्त क्षमता वाला ट्रांसफार्मर अवश्य लगवाये।

2) आपके कार्यलय में बिजली सुधार से सम्बंधित कर्मचारियों की बढ़ोतरी करे एवं विशेष आग्रह
तोरवा दर्रीघाट ढेका और लालखदान के लिए अलग व्यवस्था कर(कार्यक्षेत्र छोटा करे), इस परिक्षेत्र में बिजली सुधार हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति करे।

3) कार्यालय से सम्पर्क हेतु संचार टेलीफोनिक सुविधा दुरुस्त करे।

4) असमय और बिना सूचना के बिजली कटौती से निजात दिलवाए।

5) मेंटेनेंस सम्बन्धी प्रक्रिया मौजूदा दिनों में पूर्ण कर, गर्मी व बरसात के दिनों में निर्बाध व निरंतर बिजली सुविधा उपलब्ध करावे, छात्रों,व्यापारी वर्ग क्षेत्र स्थित दुकानदारो को ध्यान रखते हुये मेंटेनेंस उचित समय पर करने का प्रयास करें।

6) जनमानस के जीवन को ध्यान में रखते हुये बिजली के हाई-टेंशन तार-पोल को रहवासी क्षेत्रों से जल्द हटाने की उचित व्यवस्था करें।निवेदन है कि उपरोक्त मांगो को जल्द पूर्ण कर हम क्षेत्र वासियों को निरंतर व सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराने की महान कृपा करें।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!