कांग्रेस का स्थानीय चुनाव 2025 के लिए जन घोषणा पत्र जारी
बिलासपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस भवन में पूर्व मंत्री अमर जीत भगत की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने स्थानीय चुनाव 2025 के लिए जन घोषणा पत्र जारीस्थानीय चुनाव 2025 के लिए जन घोषणा पत्र जारी किया।
दरअसल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र बनाया गया है,जो इस प्रकार है।
(1)बीपीएल धारको को श्रद्धांजलि राशि 2000 की जगह 5000 रुपये दी जाएगी।(2)-ऑन लाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा दी जाएगी।(3)-निगमो की अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पहल किया जाएगा।(4)-निकाय क्षेत्रो में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थीयों के लिए सर्व सुविधा युक्त निशुल्क लायब्रेरी सुविधा(5)-आम जनो को ,व्यापारियों की जेब ढीली करने वाली यूजर चार्ज का युक्तयुक्ति करण किया जाएगा।(6)-शहर को धूल मुक्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाया जाएगा।(7)-पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगा,सर्व सुविधा युक्त।(8)–चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जाएगा,एवं वार्डो में प्रमुख स्थानों पर वेडिंग जोन बनाकर व्यवसाय के लिये आबंटित किया जाएगा।(9)–नगर निगम,नगर पालिका नगर पंचायत अध्यक्षो को चेक हस्ताक्षर करने का अधिकार वापस दिलाने के लिए समुचित प्रयास किया जाएगा,जिससे निकायों में जन सुविधा को बढ़ावा मिलेगा और अफसरी शाही से मुक्ति मिलेगी।(10)–कन्या विवाह हेतु निशुल्क सामुदायिक भवन की सुविधा।(11)-शासकीय भूमि में काबिज भूमिहीन लोगो को भूमि धारणा अधिकार दिया जाएगा।(12)-समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानन्द स्कूल के मेघावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी,(13)-सभी वार्डो में सर्व सुविधा युक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण।(14)-स्कूल -महाविद्यालयों में छात्राओ मुफ्त सेनेटरी नेपकिन दी जाएगी।(15)-जन्म-मृत्यु ,मैरिज सर्टिफिकेट को घर पहुंच सेवा दी जाएगी।(16)-युवाओ को रोजगार देने के लिए सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जाएगा।(17)-महिला स्व सहायता समूहों को रोजगार देने पर विशेष पहल।(18)-सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त वाई फाई की सुविधा(19)-सम्पत्ति कर नियमित निर्धारित समय पर भुगतान करने वाले उपभोक्ताओ को विशेष छूट दी जाएगी।(20)-निकाय क्षेत्रो में पत्रकारों के लिए हाई टेक रूम बनाया जाएगा।(21)-प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जाएगा,(22)-निकाय क्षेत्रो में आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाएगी।(23)-तालाबो का संरक्षण एवं सौंदयरिकर्ण किया जाएगा, सहित अन्य बिन्दुओ को इसमे शामिल किया गया है।