(द बिलासा टाइम्स)
बिलासपुर। समाज के जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया कराने व जिम्मेदारी उठाने वाले लिटिल हेल्प फाउंडेशन वेल्फेयर संस्था के द्वारा बुधवार 16 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जहां आसपास क्षेत्र के रक्तदाताओ ने सिरगिट्टी के नृत्यागंना डांस क्लास परिसर में बढकर हिस्सा लेते हुए 150 युनिट रक्तदान किया।
शिविर में आमंत्रित अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक सिरगिट्टी के शाखा प्रबंधक खत्री जी उपस्थित रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दानों मे से एक है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि रक्त की कमी से जूझ रहें मरीज व जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताएं पुरी हो सके।उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों इसके लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन होते रहना चाहिए। इस तरह हर वर्ष लिटिल हेल्प संस्था के द्वारा किये जाने वाला शिविर प्रशंसनीय है इसके लिए सभी सदस्यों को साधुवाद।शिविर में एकता ब्लड बैंक की टीम सहित लिटिल हेल्प फाउंडेशन वेल्फेयर सोसाइटीज के राजू कौशिक,पुष्पेंद्र साहू,द्रोण सोनकलहारी,मनोज पाल,सोमनाथ पाण्डेय,संजय साहू,जयंत पाठक,गणेश दास,संजय यादव,भृगु अवस्थी,गोपी कौशिक,शिव साहू ,धर्मेंद्र, एम के एस चौहान सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहें।