शराब दुकान में चिल्हर को लेकर विवाद दुकान अंदर घुसकर कर्मचारी की कर दी पिटाई।

शराब दुकान में चिल्हर को लेकर विवाद दुकान अंदर घुसकर कर्मचारी की कर दी पिटाई।
बिलासपुर। रविवार की दोपहर शराब दुकान में चिल्हर को लेकर युवक का सेल्समैन से विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने रात आठ बजे अपने साथियों के साथ शराब दुकान में घुसकर मारपीट की। मारपीट से घायल सुपरवाइजर ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। रतनपुर क्षेत्र के लखराम में रहने वाले दुर्गा प्रसाद केंवट पौंसरा शराब दुकान में सुपरवाइजर हैं। रविवार की दोपहर शराब दुकान में चिल्हर के नाम पर सेल्समैन का एक व्यक्ति से विवाद हो गया। इसके बाद वह व्यक्ति शराब लेकर चला गया था। रात आठ बजे वह अपने साथियों के साथ दुकान में आया। उसने दोपहर हुए विवाद को लेकर शराब दुकान के सुपरवाइजर से गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर छह-सात लोग शराब दुकान के अंदर घुस गए। उन्होंने सुपरवाइजर की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बीच दुकान के कर्मचारी यशवंत कुंभकार, सेल्समैन सुमित कैवर्त बीच-बचाव करने आए। युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इस दौरान वहां सैल्समैन अनिल यादव, भोजेश्वर कुंभकार और गार्ड योगेश पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह बीच-बचाव किया। मारपीट से घायल सुपरवाइजर ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

