ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार जवान को,भूतपूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” ने दी श्रद्धांजलि
0 सिपाही को दी श्रद्धांजलि।
0 ट्रेनिंग के दौरान जवान हुआ हादसे का शिकार।
0 जवान की गोली लगने से हुई मौत।
0 पार्थिव शरीर पहुंचा बिलासपुर।
0 भूतपूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” ने दी श्रद्धांजलि।
0 रेजीमेंट का जवान गिरवर प्रसाद कश्यप नहीं रहा।
0 पूर्व सैनिकों ने सम्मान पूर्वक दी विदाई।
0 पार्थिव शरीर को लेकर गृह ग्राम पहुंचे।
बिलासपुर भारतीय सेना के एक जवान गिरिवर प्रसाद कश्यप की ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। गोली लगने से उसकी मौत हो गई… ऐसे में भूतपूर्व सैनिक संगठन के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, और पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया। दमोह से बिलासपुर पहुंचे उनके पार्थिव शरीर को शहर के अमर शहीद जवान चौक में कुछ देर के लिए रोका गया। जहां विधिवत तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन “सिपाही” (सोल्जर इंडिपेंडेंस प्रोएक्टिव एलाइंस टू ऑनर इंडिया) के जवानों ने उनके लिए अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। तिरंगे में लिपटे सेना के जवान के कॉफिन पर फूल-माला और पुष्पांजलि अर्पित कर भूतपूर्व सैनिक संगठन के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।इस दौरान सैनिक संगठन के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा।
#thebilasatimes

