बिलासपुर संभाग
मुख्यमंत्री सहायता कोष, रेडक्रास और कोरोना रिलीफ फंड हेतु दानदाताओं ने दिये 11 लाख 31 हजार रुपये
बिलासपुर – कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने और प्रभावितों की मदद के लिये बिलासपुर के दानदाता दिल खोलकर अपना सहयोग कर रहे हैं। दानदाताओं ने आज 11 लाख 31 हजार रुपये का चेक कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा। कलेक्टोरेट में आज मेसर्स महावीर कोलवाशरी प्राईवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष को और 3 लाख रूपये भारतीय रेडक्रास सोसायटी बिलासपुर शाखा को प्रदान किया गया।
इसी तरह भूतपूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने अपने एक माह की पेंशन 35 हजार रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान की।
डिसाईपल्स आफ ख्राईस्ट चर्च सिविल लाईन बिलासपुर की ओर से मुख्यमंत्री सहायता में 50 हजार रुपये और नगर निगम के कोरोना वायरस रिलीफ फंड हेतु 10 हजार रुपये का चेक पादरी अनुराग लथानियल ने प्रदान किया।
जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अपना एक माह का मानदेय और जिला पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों के एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु दिया है। कुल 2 लाख 41 हजार रुपये का चेक जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान ने कलेक्टर को सौंपा।

