सीमा वर्मा ने ताला पारा के मासूम छोटे बच्चों को बांटे मफलर टोपी और मोजे

बिलासपुर लगातार छोटे बच्चों के सेहत और उनके पढाई को लेकर शहर में अलग पहचान बनाने वाली सीमा वर्मा ने ताला पारा के मासूम छोटे बच्चो को मफलर टोपी व मोजे बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।दरअसल शहर की सीमा ने ₹1 मुहिम के द्वारा आज तालापारा में जरूरतमंद बच्चों मोजे एवम् टोपी दिया सीमा वर्मा के द्वारा लगातार बच्चो को शिक्षा से जोड़े रहने के लिए फ्री ट्यूशन क्लास भी दिया जाता है।अलग अलग प्रकार की ऐक्टिविटी कराई जा रही है जिनमे खेल खेल में पढ़ाई,ड्राइंग प्रतियोगिता,खेल प्रतयोगिताएं कराई जा रही है।एक रूपया मुहिम के द्वारा जरूरत मंद बच्चों की मदद की जाती है।
मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा का आम जनता के लिए सन्देश है कि आप भी अपने आस पास के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें ताकि देश का हर बच्चा शिक्षित हो और देश के विकास में अपनी भागेदारी निभा सके।अलग अलग प्रकार की ऐक्टिविटी कराई जा रही है जिनमे खेल खेल में पढ़ाई,ड्राइंग प्रतियोगिता,खेल प्रतयोगिताएं कराई जा रही है।
THE BILASA TIMES

