कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
बेलगहना की सृस्टि ने विश्वविद्यालय मे प्राप्त किया प्रथम स्थान।

बेलगहना की सृस्टि ने विश्वविद्यालय मे प्राप्त किया प्रथम स्थान।
कोटा। विकास खण्ड में स्थित ग्राम पंचायत बेलगहना के प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बेटी सृष्टि शुक्ला ने बी ए एम एस परीक्षा के तृतीय वर्ष दीनदयाल विश्वविद्यालय मे पुरे छतीसगढ़ मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने घर परिवार एवं ग्राम का नाम रौशन किया है।सृष्टि ने अपनी सफलता का मूल मंत्र पढ़ाई के प्रति समर्पण एवं टाइम मैनेजमेंट को बताया
सृष्टि शुक्ला कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला, एडिशनल एस पी पंकज शुक्ला, डी एस पी रोहित शुक्ला की भतीजी एवं संजय शुक्ला की पुत्री है।

