कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, माँग पूरी नहीं होने पर राजधानी मुख्यालय रायपुर में सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन।

6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।

माँग पूरी नहीं होने पर राजधानी मुख्यालय रायपुर में सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन।

 

,बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक मेंआंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने 6 सूत्री मांगों को पूरा नहीं होने से नाराज होकर सोमवार को कोटा ब्लॉक स्थित परियोजना ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की अध्यक्ष साधना बैसवाड़े ने कहा कि सरकार से हम पिछले कई सालों से अपनी 6 मांगों को पूरा कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार को चार साल पूरा होने के बाद भी हमारी मांगों को पूरा करना तो दूर इस कोई संजीदा रूख अब तक नहीं अपनाया है।अध्यक्ष बैसवाड़े ने कहा कि सरकार की कई योजनाओं के सफल संचालन में हमारा सबसे बड़ा योगदान हैं। हम सरकार की हर योजना को सफल करने के लिए पूरी कोशिश करते हैं।

इसके अलावा कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार हमारी मांगों को पूरा करने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठा रही है। जिसका खामियाजा जिले में कार्यरत आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को भुगतना पड़ रहा। मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होने से जीवन यापन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीँ इसी माह 22 जनवरी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की मांग पूरी नहीं होने पर संयुक्त मंच के प्रान्ततिय आह्वान पर धरना प्रदर्शन कर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा राजधानी मुख्यालय रायपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष ने कही।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!