छत्तीसगढ़राजनीति

जिला विशेष आमंत्रित सदस्य शाहिद रजा ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन.

बिलासपुर करोना संक्रमण के दौरान मरीजों की मौत एवं इलाज में अव्यवस्था को लेकर भाजपा ने पूरे राज्य में संकेतिक धरना दिया है.शाहिद रजा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के गूंगी बहरी भूपेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया,छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भूपेश सरकार कुछ कर पा नहीं रही है हॉस्पिटलों में ना तो rt-pcr टेस्ट हो पा रही है और न ऑक्सीजन बैड का व्यवस्था है। छत्तीसगढ़ में मौतों कि संख्या इतने बढ़ गए हैं कि अब तो श्मशान में भी जगह नहीं , छत्तीसगढ़ सरकार अब नहीं जागी तो कब जागेगी ऐसे दुखद घड़ी में सरकार विफल दिखाई दे रही हैं इसलिए इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए संकेतिक धरना दिया जा रहा है।और साथ ही साथ सभी से यह भी निवेदन की है कि अपने और अपने परिवारों को ख्याल रखें मास्क का उपयोग करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।हम आप सभी का स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

THE BILASA TIMES 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!