गौरव माह: सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए की जा रही है आर्थिक मदद।
गौरव माह: सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए की जा रही है आर्थिक मदद।
बिलासपुर । सशस्त्र सेना झंडा दिवस 07 दिसम्बर तथा विजय दिवस 16 दिसम्बर के उपलक्ष्य में गौरव माह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के कल्याण संयोजक मेजर शिवेन्द्र पांडेय (से.नि.), कार्यालय अधीक्षक आ लेफ्टिनेंट अजीत साहब, लेखापाल हवलदार सुरेंद्र राठौड़, सिम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सूबेदार कमलेश कुमार दीवान, सुरक्षा स्टाफ मनोज कुमार यादव, जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश निर्मलकर के साथ सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. कमल किशोर सहारे साहब को लैपल पिन लगाकर सम्मनित किया। कल्याण संयोजक पाण्डेय ने झंडा दिवस पर एकत्रित राशि से सैनिकों और उनके परिवार जनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता की विस्तार से जानकारी दी। सिम्स की ओर से 7 हजार 393 रुपये की राशि का योगदान प्राप्त हुआ। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सैनिकों के प्रति स्नेह प्रदर्शन के लिए सिम्स प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।