छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

विशाल रोजगार मेले को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह, बड़ी संख्या में जॉब के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए युवा।

 

विशाल रोजगार मेले को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह,
बड़ी संख्या में जॉब के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए युवा।

बिलासपुर, । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आज संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित मेले में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां अपनी योग्यता के अनुरूप जॉब के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए। कितने बड़े अनुपात में लोगों को रोजगार मिल रहा है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लगभग 8 हजार 500 से ज्यादा आवेदक रोजगार मेले में मौजूद थे। पहली बार ऐसा हो रहा है कि युवाओं को अखिल भारतीय स्तर पर रोजगार मिल रहा है। अमूमन रोजगार अपने जिलों के आसपास जिलों में या छत्तीसगढ़ में मिलता था। रोजगार मेले का फायदा बड़े पैमाने पर बेरोजगार लोगों को हुआ। इस रोजगार मेले को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह था। एक साथ तीन जगहों मॉडल आईटीआई कोनी, लाइवलीहुड कॉलेज निपनिया बिल्हा और पॉलीटेक्निक कॉलेज कोनी में 132 निजी नियोजकों द्वारा 46 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की गयी। तीनों जगहों पर युवाओं की खचाखच भीड़ थी।
आठ हजार से 45 हजार रूपए की तनख्वाह वाले इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से अधिक रखी गयी थी। बेरोजगार युवाओं ने इस प्रकार के आयोजन को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर बताया । मेले में बिलासपुर की  अनुसूईया लहरे ने बताया कि उन्होंने अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के लिए आवेदन किया । उन्होंने इस प्रकार के महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। गौरेला पेण्ड्रा मारवाही जिले से आए  सूर्या साहू ने बताया कि रोजगार के लिए काफी समय से परेशान रहने के बाद इस आयोजन से उन्हें बहुत राहत मिली है। सेंदरी से आई रूखमणी चौहान ने इस प्रकार के आयोजन को बेरोजगाारों के लिए उपयोगी बताया। रोजगार मेले में पात्रा इंडिया कंपनी के एच.आर. मैनेजर  विकास त्रिपाठी ने बताया कि उनकी कंपनी इंश्योरेंस के क्षेत्र में काम कर रही है। उनकी कंपनी बैक आफिस में कार्य करने वाले युवाओं की तलाश है जिसके लिए उन्होंने न्यूनतम योग्यता स्नातक रखी है। उनकी कंपनी 14 हजार न्यूनतम वेतन देगी। अन्नपूर्णा प्राइवेट लिमिटेड के नियोक्ता  मुकेश सिंह ने बताया कि उनका उददेश्य माइक्रोफाइनेंस को आगे बढ़ाना है। महिलाओं को और फ्रेशरर्स को मौका देना उनकी प्राथमिकता है। उनकी कंपनी की छत्तीसगढ़ में 50 ब्रांच है। जिला रोजगार अधिकारी  अमर पहारे ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन तीन स्तरों पर किया जा रहा है। मॉडल आईटीआई कोनी में 39 नियोजकों ने 12842 पदों के लिए, लाईवली हुड कॉलेज निपनिया बिल्हा में 43 नियोजकों ने 16463 पदों पर और गर्ल्स पॉलीटेक्निक कॉलेज कोनी में 50 नियोजकों ने 17 हजार 27 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!