युवा महोत्सव का कोटा डिकेपी स्कूल प्रांगण में हुआ समापन स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा। विडिओ,,
युवा महोत्सव का कोटा डिकेपी स्कूल प्रांगण में हुआ समापन स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा।
कोटा।जनपद पंचायत के तत्वावधान पर एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कोटा ब्लॉक के डिकेपी शाला हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया था जिसमें कोटा जनपद क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रतिभा युवा शामिल हुए जो अपने अपने कला क्षेत्र के अनुसार इस महाउत्सव में भाग लिया जिसमें कन्याशाला का पंथी नित्य में पहला स्थान, लोकगीत में कल्याणी गंधर्व ग्राम पंचायत मिट्ठू नवागांव से, कर्मा नृत्य में कोटा कन्याशाला बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ज्योती यादव ग्रुप कर्मा नृत्य मेंपहला स्थान ,
लोक नृत्य 40 वर्ष से अधिक ग्राम पंचायत लूफा के कलाकारों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तबला वादन में पहला स्थान ग्राम पंचायत बेलगहना के दीपक दास मानिकपुरी, शास्त्रीय संगीत गायन में पहला स्थान ग्राम पंचायत उमरियादादर के सुमित कुमार यादव, वाद विवाद प्रतियोगिता में पहले स्थान पर खेत्रपाल मार्शल प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता जनपद पंचायत कोटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी युराज सिन्हा ने किया, वही आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोहर सिंह राज, विशिष्ट अतिथि संदीप शुक्ल मण्डी अध्यक्ष कोटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जनपद पंचायत कोटा के जनपद सदस्यों सहित कर्मचारियों व आस पास से आए प्रतिभगी , ग्रामपंचायत सचिव व सरपंच उपस्थित रहे।