आरटीओ की लापरवाही परिवहन सूविधा केन्द्र के लिए अपात्र को कर दिया पात्र महिला समूह के महिलाओं ने कलेक्टर से की जांच कर कार्यवही की मांग।

आरटीओ की लापरवाही परिवहन सूविधा केन्द्र के लिए अपात्र को कर दिया पात्र महिला समूह के महिलाओं ने कलेक्टर से की जांच कर कार्यवही की मांग।
बिलासपुर। परिवहन विभाग के द्वारा जारी परिवहन सूविधा केन्द्र की सूची अपात्र संस्था को सूविधा केन्द्र आबंटित किये जाने की हुई शिकायत,बेलगहना के लोगो ने कलेक्टर को दिया आवेदन बेलगहना परिवहन सूविधा केन्द्र के लिए 5 व्यक्तियों / संस्था के द्वारा आवेदन किया गया था आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27.मई तक थी…. प्राप्त आवेदन की छटनी की तिथि 30.मई निर्धारित की गई थी…. तथा प्राप्त आवेदनो की छठनी के पश्चात सभी आवेदनो की अंतरिम सूचि दिनांक 1.जून को परिवहन कार्यालय बिलासपुर में चस्पा की गई…..जिसमें आवेदक संस्था प्रतिमा साहू, मोहसीन अली, शुभ एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी, विजेन्द्र कुमार ठाकुर को दस्तावेज की कमी के कारण अपात्र की श्रेणी में रखा गया था…. वही आवेदक महामाया लक्ष्मी स्व सहायता समूह के समस्त दस्तावेज सही पाये जाने पर उसे पात्र की श्रेणी में रखा गया… किंतु दिनांक 9 नवंबर को क्षेत्रिय परिवाहन अधिकारी बिलासपुर द्वारा अपने कार्यालय में न चस्पा करते हुये चयनित संस्था की सूची ऑनलाईन जारी कर दी गई जिसमें महामाया लक्ष्मी स्व. सहायता समूह के स्थान पर अपात्र संस्था शुभ एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के नाम पर परिवहन सुविधा केन्द्र बेलगहना को आबंटित कर दिया गया….जो पूरी तरह से लापरवाही दर्शाता है….यही नहीं शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा की आरटीओ ने घोर लापरवाही बरती है और इसी कारण ऐसा हुआ है…इसलिए इसकी जाँच करते हुए कार्रवाई किया जाये….
चूंकि छ.ग. शासन परिवहन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर से दिनांक 7.अप्रैल को निकाले गये परिववहन सुविधा केंन्द्र मार्ग दर्शिता 2022 की कंडिका 2 के कंडिका 3 में स्पष्ट उल्लेख है कि परिवहन सुविधा केंन्द्र हेतु जी. एस.टी. प्रमाण पत्र एवं नगरीय निकाए द्वारा जारी गुमास्ता प्रमाण पत्र जारी करना अनिवार्य होगा।
विदित हो कि जिस स्थान पर सुविधा केन्द्र आबंटित किया गया है उस स्थान पर पूर्व से ही भारतीय स्टेट बैंक को कियोस्क शाखा संचालित है जिसकी जानकारी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा संलग्न प्रपत्र में अंकित है।पहले इस महत्वपूर्ण कंडिका के पूर्ति न करने पर उक्त संस्था को अपात्र घोषित कर दिया गया था इसके बाउजूद उस अपात्र संस्था शुभ एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर ने पात्र घोषित करते हुये उनके नाम पर परिवहन सुविधा केन्द्र आबंटित कर दिया गया । बेलगहना के लोगो ने सीधे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। और स्व. सहायता समूह महिलाओं के हित एवं जनहित में उक्त मामले को विशेष संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर से की है.।

