अतिवृष्टि से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा, जाति प्रमाण पत्र मिलने से स्कूली बच्चों में खुशी।

अतिवृष्टि से प्रभावित पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा, जाति प्रमाण पत्र मिलने से स्कूली बच्चों में खुशी।
बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कोटा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अमने में बारिश से मकान की क्षति पर 8 पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान की गई ।
पीड़ित परिवारों को राशि का चेक वितरित किया। इसके साथ ही ग्राम अमने पंचायत में स्थित हाई स्कूल के 58 स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। तहसीलदार प्रांजल मिश्रा के निर्देश पर पटवारी धीरज मिश्रा के हाथों ग्राम पंचायत अमने के 8 के अतिवृष्टि प्रभावित परिवारों को क्षतिपूर्ति की राशि दी गई है।
इस दौरान धीरज मिश्रा पटवारी, इश्मिता पांडे सचिव ग्राम पंचायत अमने, स्कूल के प्राचार्य मनोज वैद , सहित ग्रामीण व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे। वहीँ कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को प्रमाण पत्र मिलने की खुशी में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए स्कूली छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान डाँस कर प्रतिभा भी दिखाए।
सहायता राशि मिलने पर पीड़ित हितग्राहियों व स्कूली बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन व तहसीलदार के प्रति आभार जताया है।

