विद्युत विच्छेदन और अवैध विद्युत उपभोग रोकने के लिए दल का गठन.

बिलासपुर।विद्युत मंडल के सिरगिट्टी जोन में विद्युत विच्छेदन और अवैध विद्युत उपभोग रोकने के लिए दल का गठन किया गया।साथ ही ग्राम दोमहानी में अभियान भी चलाया गया। बिजली विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार संभाग सिटी ईस्ट 1 के अधिकारी सहायक यंत्री बीबी जयसवाल,कनिष्ठ यंत्री कुमारी नंदनी आदेश कुमारी रजनी बाला मींस श्रीमती वर्षा सोनी श्रीमती हेमलता प्रधान,अब्दुल अजीम के साथ सतर्कता दल गठन किया गया।अधिकारी कार्यपालन यंत्री माकेश्वर साय, सहायक यंत्री श्रीमती रुचि दबे अपने अपने क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ सिरगिट्टी जोन के दोमुहानी क्षेत्र में सघन जांच और बकायादार उपभोक्ता का लाइन विच्छेद किया गया साथ में विद्युत चोरी पर प्रकरण भी बनाया गया।
जिसमें कृष्ण कुमार,श्रीमती तेरस डहरिया,श्रीमती प्रमिला जोगे,अनिल कुमार,सतीश गेंदले,भाऊ राम,रोहित कुमार खुटे,श्रीमती चंपा खुटे, सतीश मधुकर, श्रीमती कलिंदरी पात्रे, रेशम लाल बघेल,अमर पाटले,रमेश जोगे श्रीमती सीमा चंद्रसेन,भागीरथी बघेल, जितेंद्र निषाद,रामकुमार,दिलबहार,विजेंद्र पात्रे,किशन दिलबहार आदि के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135/138 के तहत प्रकरण बनाया गया और विद्युत बकाया राशि के विरुद्ध 48 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया।

