Uncategorizedकोटा न्यूज़मनमोहन सिंह

एनएच की सड़क किनारे वर्षों पुरानी नहर पर अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत ।

कोटा । विकासखंड के ग्राम खैरा स्थित एनएच की सड़क के किनारे वर्षों पुरानी नहर पर कब्जा कर सड़क बनाने के मामले में जहां ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है वहीं दूसरी ओर कोटा एसडीएम ने नहर में कब्जे पर संज्ञान लेते हुए  तहसीलदार पटवारी और आरआई को जांच के आदेश दिए हैं।

वर्ष 1988-89 में विभागीय राशि और ग्रामीणों की श्रमदान से कोटा विकासखंड के ग्राम खैरा में बड़ी बांध से सिंचाई विभाग ने लहर बनवाया था।इसके बाद बांध से किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पानी कच्ची नहर के माध्यम से पहुंचाने का काम पिछले कई वर्षों से हो रहा है।एनएचआई की सड़क होने के बावजूद 1 जून से जेसीबी के माध्यम से किसी ने एनएचआई रोड के साथ नहर की जमीन पर खुदाई कर कब्जा कर अतिरिक्त सड़क बना दी गई है।नहर की जमीन पर सड़क बनने से प्रभावित हुए किसानों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत,सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित देखरेख कर रहे पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर से की थी।लेकिन अब तक विभाग की ओर से नहर की जमीन पर कब्जा कर सड़क बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही तो दूर नहर की जमीन को मुक्त तक नहीं कराया गया।बहरहाल अब मामला बिलासपुर जिला कलेक्टर के पास पहुंच गया है।अब देखना यह होगा कि क्या किसानों को न्याय मिलता है या फिर विभागीय रवैया इनके लिए अभिशाप ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!