Uncategorized

वेलकम डिस्टलरी में एसीबी और ईओडब्लू की टीम शराब घोटाले मामले में कर रही जाँच।

वेलकम डिस्टलरी में एसीबी और ईओडब्लू की टीम शराब घोटाले मामले में कर रही जाँच।

 

बिलासपुर। एसीबी और ईओडब्लू की टीम प्रदेश के 13 ठिकानों पर रविवार की सुबह एक साथ पहुंची है। मुंगेली जिले के सरगांव स्थित भाटिया और वेलकम डिस्टलरी में टीम शराब घोटाले से संबंधित जांच कर रही है। इसके अलावा कई अधिकारियों के घर भी टीम पहुंची है। टीम के सदस्य करीब पांच बजे पहुंच गई है। प्रदेश में शराब घोटाला सामने आने के बाद ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। इधर राज्य शासन के आदेश पर एसीबी और ईओडब्लू ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को एसीबी और ईओडब्लू की अलग-अलग टीम ने एक साथ रायपुर, दुर्ग के साथ ही मुंगेली और बिलासपुर जिले में शराब कारोबारी के ठिकाने पर दबिश दी है। संयुक्त टीम सुबह करीब पांच बजे मुंगेली जिले के भाटिया डिस्टलरी और बिलासपुर के कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी पहुंची। टीम के सदस्य शराब घोटाले के संंबंध में दस्तावेज एकत्र कर रही है। टीम के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद है।

चुनाव के पहले दर्ज हुआ मामला

बीते विधानसभा चुनाव के पहले शराब घोटाले को ईडी ने अधिकारियों के ठिकाने पर दबिश दी। इसके साथ ही रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद राज्य शासन ने एसीबी और ईडब्लूओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। अब एसीबी और ईओडब्लू की टीम ने जांच आगे बढ़ाई है। रविवार को अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा समेत अन्य लोगों के घर पर भी एसीबी और ईओडब्लू की टीम पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई से संबंधित जानकारियां बाहर नहीं आई आई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!