समाजिक

गांवो मे नही हो रही सफाई नालियो से फैल रही बिमारी।

बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सेमरताल मे नाली की सफाई न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा ग्रामीणों को संक्रामक बिमारियों के फैलने का भी भय लागातार बना हुआ है सेमरताल बस्ती का गंदी नालियों के पानी से सड़क का हाल बेहाल है साफ सफाई नहीं होने के कारण नालियां गंदगी से पूरी तरह जाम हो गई है इन दिनों स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर‌ गलियों में बह रहा है गलियों में जगह जगह एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रहे दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण बिमारियों कै फैलने का भय बना हुआ है स्थिति यह है कि गंदगी के कारण ‌स्थिति और भी नरकीय हो गई है साथ ही गलियों में जमे गंदे पानी से होकर आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग, i बच्चों ,महिलाओं को हो रही है कई बार लोग गिर भी जाते हैं सेमरतला क्षेत्र में बजबजाती नालियां स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलती नजर आ रही है। सड़क पर बहता गंदा पानी ग्रामीणों व राहगीरों की समस्या का सबब बन गया है

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!