मुंगेलियंस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 15 जनवरी डांस चैम्पियनशिप
देवेन्द्र शर्मा।✍️
मुंगेली।छत्तीसगढ़ के प्रतिभा को निखारने के लिए मुंगेली के युवाओं के द्वारा मुंगेलियंस यूथ वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 15 जनवरी 2022 को डांस चैम्पियनशिप 2022 स्टेट लेवल डांस कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए छूट प्रदान की गई है सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते है। आयोजन का ग्रैंड फिनाले 15 जनवरी 2020 को शहर के हृदय स्थल अगर खेल परिसर में आयोजित की गई है जिसका ऑडिशन 8 और 9 जनवरी को कमेटी हॉल में रखा गया है तथा इसका 11 जनवरी 2022 को समुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली में रखा गया है । इसका आयोजन का प्रथम इनाम 21000 रुपए व शील्ड, द्वितीय इनाम 15000 रुपए व शील्ड , एवं तृतीय इनाम 11000 रुपए व शील्ड प्रदान की जाएगी। इसके कार्यक्रम की सफल बनाने के लिए वैभव ताम्रकार, शिवम जयसवाल, अलीम मिर्जा, अभिनेक मेखले, आशुतोष सोनी, अभय मानिकपुरी, कुलदीप रावत, स्वप्निल जयसवाल,महेश केशरवानी सहित अन्य लोग लगे हुए है।