मन कुरैशी की”आवारा बादल” 23अक्टूबर को सुबह 7 बजे होगी रिलीज।
संजय यादव✍️
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य गठन होने के बाद छत्तीसगढ़ के अभिनय और गीत संगीत से जुड़े तमाम कलाकारों के चेहरों पर एक उम्मीद की किरण जगी,जिसके बाद एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी फिल्म का निर्माण होने लगा जिसमें लगभग कुछ फिल्म को छोड़ दे तो बाकी सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपुर प्यार मिला इस दौरान अभिनय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले नौजवानों ने भी धीरे धीरे फिल्मों पर अपना भाग्य आजमाने लगें।जिनमें से एक नाम मन कुरैशी का है जिसनें अपने अभिनय की शुरुआती दौर से लेकर अब तक एक से बढकर एक फिल्म देकर छत्तीसगढ़ के दर्शकों के दिलों में खासा जगह बनाया है।जिनके लाखों फैन्स को थियेटर पर उनके फिल्म आने का इंतजार रहता है।
लगातार लोकप्रियता के शिखर पर काबिज मन कुरैशी अब फिल्म के साथ साथ एलबम पर भी नजर आने वाले हैं।जिसकी एक धमाकेदार एलबम 23 अक्टूबर 2021 को सुबह 7 बजे जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ में रिलीज होगी।बेहतरीन लोकेशन पर इसका फिल्मांकन किया गया है। इस एलबम में अभिनेता मन कुरैशी के साथ,अभिनेत्री पूजा साहू नजर आयेंगी।एलबम के निर्माता तारा मूवीज् मारलीवार ब्रदर्स है। एलबम का फिल्मांकन कामना फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है।जिसके कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय है इस एलबम के डायरेक्टर दरश विश्वकर्मा है,एलबम में रोशन वैष्णव व श्रद्धा मंडल ने अपनी आवाज दी है,लिरिक्स शिवव्योम का है म्यूजिक आर वी स्टूडियो बिलासपुर की है।एडिटिंग एण्ड डी आई (कामना फिल्म प्रोडक्शन बिलासपुर) के द्वारा किया गया है एवं डी ओ पी लक्षमण यादव व मेक अप में विलास राऊत और संगीता सरकार है।