Uncategorized

फिर भनवारटंक खोंगसरा के बीच में बाघ का मूमेंट दिखने की पुष्टि वन विभाग ने लोगों को शतर्क रहने को कहा।

फिर भनवारटंक खोंगसरा के बीच बीट में बाघ का मूमेंट दिखने की पुष्टि वन विभाग ने लोगों को शतर्क रहने को कहा।

मज्जिद अहमद खोंगसरा✍️..

कोटा ।बेलगहना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोंगसरा सर्कल के भनवारटंक बीट में बाघ के दिखने का पुष्टि किया गया है। वही भनवारटंक मां मरही माता का मंदिर है जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने आते है । वन विभाग के द्वारा वर्तमान में मंदिर के आसपास ग्रामीणों का आवागमन करने के लिए मना किया जा रहा है।बाघ देखने की जानकारी है,सभी ग्रामीणों को सचेत किया गया है। एवं उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन में ग्रामीणों को सूचित कर दिया गया है वन विभाग की टीम बाघ की मूवमेंट  पल पल की अपडेट प्राप्त के लिए  वन अमला लगा हुआ है।

 

जे मार्को
सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी खोंगसरा

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!