अपराध

दो शासकीय शिक्षक भाईयो ने रचा चक्रव्यूह शासन की धज्जियां उड़ाते हुए कर रहे अवैध प्लाटिंग प्रशासन क्यू मौन ?

बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 46 गणेश नगर चुचुहियापारा अनवर बक्शी मार्ग पर 80 डिसमील जमीन है। इस प्लांटेशन को लेकर उपजे विवाद के बाद बिल्डर प्रदीप राय और प्रवीण कुमार तरुण उसका भाई किशोर कुमार तरुण के बीच समझौता हो चुका था। क्या कारण है की दोनो भाई समझौते के बाद नए विवाद को जन्म दिया जा रहा है। प्रवीण कुमार तरुण उसका भाई किशोर कुमार तरुण (एक भाई दो मुहानी और एक भाई मरवाही ) के शासकीय स्कूल मे पदस्थ है इसके बावजूद बेधड़क अवैध प्लाटिंग कर रहे है । इस प्लाटिंग से लगे वन विभाग की जमीन पर तरुण भाईयो की नजरे है। क्या कोई भी शासकीय कर्मचारी शासकीय सेवारत रहते हुए प्लाटिंग, अवैध प्लाटिंग या कोई भी अन्य काम नही कर सकता है जो गैर कानूनी है। शासन के नियमो की धज्जिया उड़ाते हुए इन दोनो भाईयो के द्वारा तोरवा खसरा नंबर 954/1 955। 80 डिसमिल जमीन पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है यह जमीन जिन लोगो लिया गया है उस रजिस्ट्री मे इन दोनो भाईयो का नाम भी है। प्रशासन ऐसे शासकीय कर्मचारियो पर कार्यवाही क्यू नही करता जिससे इनके हौसले बुलंद होते है गैर कानूनी काम करने से पीछे नही हटते नए अपराध को जन्म देते है। प्रशासन को ऐसे गैर जिम्मेदार शासकीय कर्मचारियो पर कडी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे शासकीय पद का दुरुपयोग ना हो सके।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!