Uncategorized

कोटा के कन्या शाला के छात्रा गायत्री साहू ने दसवीं में 85.66%से स्कूल में प्रथम स्थान और डीकेपी का बालक हर्ष साहू ने 12वीं में 83% स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त।

दो बच्चों को मिला मुकाम कोटा में दसवीं,बारहवीं में प्रथम स्थान।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में कु. गायत्री साहू ने टॉप किया है। उन्होंने 85.66% प्रतिशत अंक हासिल किया है। बता दें कि गायत्री साहू कोटा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में अध्ययनरत हैं। वही उनके बड़े भाई हर्ष साहू डीकेपी स्कूल करगीरोड कोटा, में 12वी बोर्ड परीक्षा में 83% प्रतिशत प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान हाशिल किया। छात्रा कु. गायत्री साहू कहती है कि उन्हे यह सफलता संघर्ष करने से मिली है ।पढ़ाई में मेरे भाई ने भी मेरा बहुत सहयोग किया है। शिक्षको द्वारा पढ़ाए गए पाठ्यक्रम एवं अपनी लगन से हमे यह अंक प्राप्त हुआ है। जिसके लिए हम उन सभी गुरूजनो का हार्दिक दिल से धन्यवाद करते है जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर हमारा सहयोग किया।बिलासपुर जिले का परीक्षा परिणाम भी पिछले साल की तुलना में एक-दो प्रतिशत ही ऊपर नीचे हुआ है। कक्षा 10वीं में इस साल 63.28 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की तो वहीं साल 2023 में 61.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए थे। यानी इस बार ज्यादा अच्छा परिणाम रहा। कक्षा 12वीं में स्थिति उलट रही। पिछले साल 68.24 प्रतिशत बच्चे सफल हुए थे इस बार इसमें गिरावट दर्ज की गई है। केवल छात्राओं ने सफलता अर्जित किया है 66.97 प्रतिशत छात्र।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!